बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा सीतकालीन सत्र के सोमवार को बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में खरीफ एवं रबी फसलों के लिए सिंचाई जल की कमी का गंभीर मुद्दा क्षेत्र की सक्रिय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने सदन में प्रभावी ढंग से उठाया।
विधायक कविता प्राण लहरे ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि जोंक नदी और महानदी जैसी प्रमुख नदियों के होते हुए भी क्षेत्र के किसान सिंचाई संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि खरीफ और रबी दोनों मौसमों में किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल क्यों उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और इसके समाधान के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं।
उनके प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सदन को अवगत कराया कि जोंक नदी पर अर्जुनी के पास स्थित व्यपवर्तन योजना से खरीफ में 10,349 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलती है, जबकि रबी मौसम में जल प्रवाह कम होने के कारण पानी उपलब्ध नहीं कराया जा पाता। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की समस्या को देखते हुए मेगा लिफ्ट उद्वहन एवं एनीकट आधारित नई सिंचाई योजनाओं को वर्ष 2025–26 के बजट में शामिल किया गया है।
वर्तमान सत्र में उठाए गए इस प्रश्न को लेकर क्षेत्र के किसानों में आशा जगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक कविता प्राण लहरे लगातार किसानों की मूलभूत समस्याओं को विधानसभा के पटल पर रखने का कार्य कर रही हैं, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र को स्थायी समाधान मिलने की उम्मीद है।
विधायक ने कहा कि “किसानों को समय पर पानी मिलना उनका अधिकार है। जब तक समाधान नहीं होगा, तब तक यह मुद्दा सदन में उठाती रहूंगी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us