mazon feature phone mela offering phones under rupees 1150 list includes motorola and nokia also

Views

अमेजन इंडिया पर फीचर फोन मेला लगा है। इस मेले यानी सेल में आप 1150 रुपये से कम में शानदार फीचर फोन खरीद सकते हैं। सेल में इन फोन्स पर तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा है। खास बात है कि इन फोन्स पर दो साल तक की वॉरंटी भी दी जा रही है। फीचर फोन मेला 23 मई तक चलेगा।


अमेजन पर फीचर फोन मेला लगा है। इस मेले यानी सेल में आप 1150 रुपये से कम में शानदार फीचर फोन खरीद सकते हैं। हम आपको जिन फोन के बारे में बता रहे हैं, उनमें सबसे सस्ता हैंडसेट 799 रुपये है। सेल में इन फोन तो आप बेहद सस्ती ईएमआई स्कीम में भी खरीद सकते हैं। सेल में इन फोन्स पर तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा है। खास बात है कि इन फोन्स पर दो साल तक की वॉरंटी भी दी जा रही है। ये फीचर फोन इस प्राइस सेगमेंट में कमाल के फीचर ऑफर करते हैं। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन्स से थोड़ा ब्रेक चाहते हैं, तो कॉलिग के लिए इनमें से किसी भी फोन को चुन सकते हैं। अमेजन की यह फीचर फोन मेला 23 मई तक चलेगा।

Motorola A10G
मोटोरोला का यह फोन स्मार्टफोन मेला में 1144 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर 57.20 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। इस फोन की ईएमआई 104 रुपये से हो रही है। कंपनी इस फोन पर 2 साल की वॉरंटी भी दे रही है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक मिलेगा। फोन 32जीबी तक की एक्सपैंडेबल मेमरी को सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी 800mAh की है, जो 10 दिन तक का स्टैंडबाइ टाइम ऑफर करती है। फोन का डिस्प्ले 1.8 इंच का है और यह वायरलेस एफएम भी ऑफर करता है।

Lava All-New Hero 600i
अमेजन के फीचर फोन मेला में यह फोन डिस्काउंट के बाद 799 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर करीब 40 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। लावा के इस बेहद सस्ते फोन में आपको ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मिलेगा। यह फोन 10 रीजनल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। वायरलेस एफएम फीचर वाले इस फोन में 32जीबी तक का एक्सपैंडेबल इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की डिस्प्ले 1.8 इंच का है। इस फोन में आपको ग्लो कीपैड और इंस्टैंट टॉर्च भी मिलेगा।