बिलाईगढ़। थाना बिलाईगढ़ में युवा कांग्रेस और NSUI के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता द्वारा विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे के विरुद्ध की गई अभद्र, अशोभनीय और घृणित सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और FIR दर्ज करने की मांग की।
युवा कांग्रेस व nsui के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेदराम जांगड़े द्वारा की गई यह टिप्पणी न केवल एक महिला विधायक की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि पूरे महिला समाज का अपमान है।
उन्होंने इसे लोकतंत्र, सामाजिक मर्यादा और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया। बिलाईगढ़ युवा कांग्रेस एवं NSUI ने प्रशासन से मांग की संबंधित धाराओं (IPC 500, 504, 505(2), 509, IT Act) के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए दोषी पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई,तो संगठन सड़क पर उतरकर बड़ा थाना घेराव व जन आंदोलन करने को बाध्य होगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से सुनील यादव पार्षद,संजय साहू ब्लॉक अध्यक्ष, युवा कांग्रेस,मिथलेश लहरें छात्र नेता बिलाईगढ़,राम पंकज युवा कांग्रेस चंद्रकुमार मानिकपुरी विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस,शंभू डडसेना – उपसरपंच पुरगांव,सतीश बर्मन,दिलेश्वर तेंदुलकर,अरविंद मनहर,लोकनाथ पटेल,पुनेश्वर वर्मा,सलीम नवरत्न,तकेश सोनी,राजकुमार कमल,राहुल मीरी,राज लहरें सहित बड़ी संख्या में NSUI एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
बिजली संकट पर गरजीं विधायक कविता प्राण लहरें, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.......अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता, विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज.......बिलाईगढ़ में बिजली संकट पर गरजीं विधायक कविता प्राण लहरें, विधानसभा में सरकार को घेरा.........
Weather
विज्ञापन 4
Follow us