आदिवासी कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री बनाए गए कुलीप ध्रुव जिला अध्यक्ष डॉ. विशाल ध्रुव ने दी बधाई......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
कसडोल। आदिवासी कांग्रेस संगठन में बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया गया है, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के निर्देश तथा प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव की अनुशंसा पर कुलदीप ध्रुव को छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस का प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया गया है, उक्त नियुक्ति से संगठन कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।     कुलीप ध्रुव को आदिवासी कांग्रेस का प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर बलौदा बाजार जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विशाल ध्रुव ने कुलीप को नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कुलीप ध्रुव लंबे समय से संगठन के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं और उनके अनुभव से आदिवासी कांग्रेसी को मजबूती मिलेगी।
जिला अध्यक्ष डॉ विशाल ध्रुव ने विश्वास जताया कि कुलीप अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते हुए संगठन को और सशक्त बनाएंगे तथा आदिवासी समाज की आवाज को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।