Yuvraj Yadav-09977508311
कासडोल। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ईकाई-कसडोल के तत्वाधान में 23 जून सोमवार से 28 जून शनिवार तक 6 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर में एक्यूप्रेशर,मसाज एवं चुम्बकीय शिविर एक्युप्रेसर रिसर्च ट्रेनिग व ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर (राजस्थान) के विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है।जिसका ऑनलाइन पंजीयन शुल्क 100/रु. (6 दिनों के लिए)निर्धारित है।
इस शिविर में सेवार्थ डॉ.वी.आर.चौधरी (MD.DAT IN Accu) जोधपुर (राजस्थान)व थेरेपिस्ट
डी.आर.जाखड़ (DAT IN Accu) जोधपुर (राजस्थान) द्वारा सेवा दी जा रही है। प्रथम दिवस शिविर आरंभ सोमवार को सुबह 8 बजकर 30 मिनट में हुआ तथा शिविर के आरंभ में ही नगर के व्यवसायी राजकुमार जायसवाल द्वारा स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया गया। तत्पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा इलाज का लाभ लेने दिन भर तांता लगा रहा।
इस दौरान प्रत्येक मरीज को 20 से 30 मिनट सेवा प्रदान किया गया । इस 6 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में पुराना सरदर्द, साईटिका, ऑख, कान, नाक, गले का रोग, लम्बाई बढ़ाना, घुटनो का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस, कब्ज, सरवाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ो का दर्द, लकवा (पैरालायसिंस), ई, लकवा (पैरालायसिंस), मस्सा, बवासीर, मानसिक तनाव डिप्रेशन, हाथ पैरो में झुनझुनी आना, आदि अनेक रोगो का इलाज बिना दवाई एक्युप्रेशर सुजोक एवं वाइब्रेशन थैरेपी से किया जा रहा है।
स्वाथ्य शिविर में राजकुमार जायसवाल, शशिकांत पाठक, रोहित जायसवाल ,नीलकमल कन्नौजे, दुखुराम साहू, भगत राव मराठा, ओमप्रकाश पांडेय ,मनीष मिश्रा सहित अनेक लोगों द्वारा स्वास्थ्य उपचार सेवा का लाभ लिया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us