शिवरीनारायण थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धरदेई के अरबंधा तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत गई है

Views

janjgir champa news महानदी जल विवाद : अधिकरण और संयुक्त दल ने किया  शिवरीनारायण बैराज का अवलोकन - Mahanadi water dispute Tribunal and joint  team observed Shivrinarayan Barrage 

जांजगीर-नवागढ़। शिवरीनारायण थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धरदेई के अरबंधा तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच कर रही है. मृतक बुजुर्ग का नाम किशुन साहू है, जो साइकिल रिपेयरिंग का कार्य करता था।

पुलिस ने बताया, धरदेई गांव के अरबन्धा तालाब में बुजुर्ग किशुन साहू की लाश मिली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. फिर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।