श्री श्री राधामाधव मंदिर विश्वासपुर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव उत्साह एवं भक्ति के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर आश्रम में धार्मिक अनुष्ठान,भजन-कीर्तन और गुरु-शिष्य परंपरा का उत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान हरिनाम भिक्षुक गुरु श्री नरसिंह दाश जी महाराज की चरण पूजन कर आशीर्वाद लेने सैकड़ों की संख्या में उनके शिष्य पहुंचें और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं श्रद्धालुओं ने गुरु श्री नरसिंह दाश जी महाराज से दीक्षा ली और उनके नए शिष्य बनें।
बता दें कि गुरु पूर्णिमा, जिसे आषाढ़ी पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है, हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। यह दिन आध्यात्मिक और शैक्षणिक गुरुओं के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन, शिष्य अपने गुरुओं की पूजा करते हैं और उन्हें दक्षिणा, फूल, वस्त्र आदि भेंट करते हैं।
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज
सुबह से ही ग्राम विश्वासपुर में स्थित आश्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर के पुजारी श्री गंगा जी ने भगवान श्रीराधाकृष्ण एवं चैतन्य महाप्रभु और नित्यानंद महाप्रभु का अभिषेक किया। भगवान को नए वस्त्र पहनाकर अनेकों प्रकार के फूलों से श्रृंगार किया गया।
गुरु पूर्णिमा को लेकर आश्रम में उत्साह का माहौल था।
मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रघुनाथ पटेल,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता मुरारी नायक,मीडिया प्रभारी चूड़ामणि पटेल, राधामोहन पाणिग्राही,विक्रमसिंह राजपूत,ठंडाराम पटेल,ताराचंद नायक,मंगलु पटेल,अभि पटेल, छबि कुमार बेहेरा,नरसिंह पटेल,रोहित कुमार चौधरी,कार्तिकराम सिदार सहित सैकड़ों की संख्या में श्री गौर हरि भक्त वृन्द एवं श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us