बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन, बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने अपने क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर सरकार से तारांकित प्रश्न के माध्यम से तीखा सवाल किया।
विधायक कविता लहरे ने भाजपा सरकार की विकास नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिलाईगढ़ क्षेत्र की अनेक ग्रामीण सड़कें वर्षों से जर्जर स्थिति में हैं, लेकिन अब तक उनकी मरम्मत नहीं कराई गई है। विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न:
1. क्या उप मुख्यमंत्री (लोक निर्माण) यह बताने की कृपा करेंगे कि बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की अनेक ग्रामीण सड़कें वर्षों से जर्जर स्थिति में हैं और उनकी मरम्मत नहीं की गई है?
2. यदि हाँ, तो लोक निर्माण विभाग द्वारा इन मार्गों की मरम्मत हेतु कौन-कौन सी कार्ययोजनाएँ बनाई गई हैं?
3. और इन सड़कों के निर्माण कार्य कब तक शुरू किए जाएंगे?
विधायक कविता लहरे का वक्तव्य:
“जनता ने हमें जनप्रतिनिधि बनाकर भेजा है, घोषणाएँ सुनने नहीं। सड़क जैसी बुनियादी ज़रूरत पर अब और चुप नहीं बैठा जा सकता।”
लोक निर्माण विभाग का जवाब:
लोक निर्माण विभाग ने जवाब में बताया कि क्षेत्र की मुख्य जर्जर सड़कों को वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल किया गया है और मरम्मत एवं मजबूतीकरण कार्यों हेतु प्रक्रिया प्रगति पर है। प्रमुख सड़कों की स्थिति निम्नानुसार है:
1. महारानी से बया मार्ग
▪︎ वर्ष 2025-26 में पैच मरम्मत हेतु योजना में शामिल
▪︎ एजेंसी का निर्धारण कर लिया गया है
2. गिरौदपुरी–राजादेवरी–बया मार्ग (33 किमी)
▪︎ पुल-पुलिया सहित मजबूतीकरण कार्य
▪︎ बजट में शामिल, आवश्यक प्रक्रिया जारी
3. सरसिवा–बालपुर–कोसीर मार्ग (7.50 किमी)
▪︎ पुल-पुलिया सहित मजबूतीकरण कार्य
▪︎ वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल, कार्यवाही प्रक्रियाधीन
4. भिनोदा–गगोरी मार्ग
▪︎ वर्ष 2025 में पैच मरम्मत हेतु योजना में शामिल
▪︎ एजेंसी निर्धारित, प्रक्रिया चालू
बारिश में और बिगड़ी हालत मानसून के चलते इन सड़कों की स्थिति और भी दयनीय हो गई है। कीचड़, जलभराव और गड्ढों से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों, किसानों और मरीजों की आवाजाही सबसे अधिक प्रभावित हुई है।
विधायक कविता प्राण लहरें का आरोप – “घोषणाओं की सरकार है भाजपा”
बिलाईगढ़ विधायक ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ काग़जी घोषणाओं और बजट दिखाकर जनता को भ्रमित कर रही है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा।
विधायक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा:
“यदि शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए विवश होगी।”
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us