दिनभर की थकान दूर करने के साथ बॉडी को रिलैक्स करने के लिए लोग गर्म पानी से नहाना बेहद पसंद करते हैं। सर्दियों के मौसम में भी लोग ठंड से बचने के लिए गर्म पानी से ही नहाते हैं। लेकिन ऐसा करते हुए क्या आप अपने चेहरे को भी गर्म पानी से धोते हैं? अगर जवाब हां, है तो आपको तुरंत अपनी ये आदत बदल देनी चाहिए। आपकी ये आदत आपको उम्र से पहले ही बूढ़ा बना सकती है। जी हां, दरअसल, चेहरे की त्वचा बॉडी की स्किन से काफी सेसेंटिव और नाजुक होती है। ऐसे में गर्म पानी से चेहरे धोने से स्किन सेल्स डैमेज हो सकते हैं। आइए जानते हैं गर्म पानी से चेहरे धोने से त्वचा को होते हैं क्या नुकसान।
गर्म पानी से चेहरे धोने से त्वचा को होते हैं ये साइड इफेक्ट्स-
एक्ने की समस्या-
चेहरे को गर्म पानी से धोने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन का प्रवाह बढ़
सकता है जो पिंपल्स और अन्य सूजन वाली स्किन की स्थिति को बढ़ा सकता है।
ड्राई स्किन-
गर्म पानी से चेहरा धोने से त्वचा के जरूरी नेचुरल ऑयल खत्म होने लगते हैं।
जिसकी वजह से त्वचा ड्राई होकर फट सकती है। रूखी त्वचा की वजह से स्किन
में तेज खुजली होने लगती है और सोरायसिस की प्रॉब्लम भी हो सकती है।
काले धब्बे-
हमारी स्किन के लिए रूम टेम्प्रेचर का पानी उपयुक्त होता है। यदि आप बाहरी
गर्म वातावरण से आकर गर्म पानी से अपना चेहरा धोते हैं, तो इससे छोटे काले
धब्बे हो सकते हैं। ये स्कार्स और बड़े भी हो सकते हैं। दरअसल, गर्म पानी
आपकी स्किन बैरियर को नुकसान पहुंचा देता है। इसके परिणामस्वरूप यूवी
किरणों से स्किन को होने वाले नुकसान में वृद्धि हो सकती है। स्किन पर
डार्क पैच, असमय रिंकल्स और यहां तक कि रैशेज की भी समस्या हो सकती है।
स्किन इंफेक्शन-
गर्म पानी से चेहरा धोने से स्किन पर रेडनेस, स्किन पर जलन, खुजली और पपड़ी
बनने की समस्या हो सकती है। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को ज्यादा परेशानी
का सामना करना पड़ सकता है।
फाइन लाइन्स की समस्या-
गर्म पानी से फेस वॉश करने से आपके चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां भी पड़
सकती है जो उम्र बढ़ने और फाइन लाइन्स की समस्या को बढ़ देता है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us