सरिया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वैजन्ती लहरे का सरिया मण्डल में प्रथम आगमन हुआ,जिस पर महिला मोर्चा एवं भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान वैजन्ती लहरे ने संगठनात्मक विषयों पर सार्थक चर्चा करते हुए कहा कि माताओं-बहनों की सुरक्षा, स्वावलंबन और सशक्तिकरण हेतु छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2026 को "महतारी गौरव दिवस" के रूप में घोषित किया है।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं से संगठन के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाएं।
वहीं जिला भाजपा के उपाध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार ने इस परिचयात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विष्णुदेव साय के नेतृत्व में महिलाओं को समर्पित भाजपा सरकार कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं की प्रगति,उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने बताया कि देश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से तो प्रदेश में महतारी वंदन योजना से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है।
कार्यक्रम को भाजपा नेत्री आकांक्षा बेहरा एवं रजनी चौहान ने भी सम्बोधित किया और बूथ स्तर पर पार्टी में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री महेश बारिक व पूर्व महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही ने किया तो आभार प्रदर्शन मण्डल भाजपा अध्यक्ष प्रदीप सतपथी ने किया।
स्वागत समारोह में पूर्व मण्डल भाजपा अध्यक्ष दशरथ साहू,पूर्व महामंत्री चूड़ामणि पटेल, महामंत्री नारायण प्रधान,मीना चौहान,रजनी प्रधान,संजुक्ता साहू,वेदमती पटेल,सुदेष्णा कर्ष,मालती चौहान,सुकांती प्रधान,पुष्पा पटेल,सुनीता प्रधान,पुष्पलता पटेल, पार्वती चौहान,कल्पना प्रधान,रेवती पटेल,संगीता साहू,कुन्तला यादव,मेनका चौहान,पुष्पा चौहान,परमेश्वरी चौहान,सुरेश पटेल,प्रदीप पटेल की उपस्थिति रही।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us