जिला स्तरीय राज्योत्सव में कठपुतलियाँ बनी आकर्षण का केंद्र.....प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन,राजा और वीरा के रूप में आई विशाल कठपुतलियों से सेल्फी लेने की होड़......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311

बलौदाबाज़ार। जिला स्तरीय राज्योत्सव में विशाल कठपुतलियों ने आम नागरिकों का दिल जीत लिया है। शासकीय पंडित चक्रपाणि हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन,राजा और रानी के रूप में आई विशाल कठपुतलियों से सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई है । बच्चे,नौजवान ,महिलायें और बुजुर्ग सभी इन कठपुतलियों के तस्वीरें लेते नज़र आए। कठपुतली एवं नाट्य कला मंच बिलासपुर की निदेशक श्रीमती किरण मोइत्रा ने बताया कि रजत महोत्सव के अनुकूल उन कठपुतलियों को सजाया संवारा गया है। बच्चों में अमिताभ बच्चन का रूप लिए कठपुतली के साथ बच्चों ने खूब तस्वीरें ली।