बिलाईगढ़। ग्राम पंचायत बलौदी में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड के भूमि पूजन तथा स्ट्रीट लाइट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामवासियों को इन सुविधाओं का लाभ प्रदान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने कहा कि सड़क और प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएँ किसी भी गांव के विकास की मजबूत नींव होती हैं। ग्रामीणों की वर्षों से चली आ रही मांग को देखते हुए इन कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि नई सीसी सड़क के निर्माण से आवागमन सुरक्षित और सुगम होगा तथा स्ट्रीट लाइट से गांव में सुरक्षा और रात्रिकालीन गतिविधियों में आसानी होगी।
विधायक ने यह भी कहा कि विकास कार्य केवल निर्माण का नाम नहीं, बल्कि ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का सतत प्रयास है। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव के समग्र विकास के प्रति वे निरंतर कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर बलौदी सरपंच प्रियंका टेकलाल भास्कर, उपसरपंच, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। सभी ने विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र में आगे भी ऐसे कार्यों की अपेक्षा जताई।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us