कलेक्टर ने राजस्व शिविर का किया अवलोकन,किसानों को वितरित किया स्वामित्व कार्ड......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311

बलौदाबाजार।  राजस्व सम्बन्धी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन 6 नवम्बर से किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को तहसील बलौदाबाजार के ग्राम  पंचायत झोंका में आयोजित राजस्व शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणो को राजस्व शिविर का लाभ उठाने प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्रामीणों को स्वामित कार्ड का वितरण भी किया।

कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में बी- 1 का पठन,फ़ौती-नामंतरण, बंटवारा, आय जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आदि मौक़े पर ही बनाएं।उन्होंने कोटवारों को शिविर की जानकारी के लिये मुनादी सभी गांव में करने कहा। इस दौरान सरपंच एवं ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने जर्ज़र आंगनबाड़ी भवन के स्थान पर नये आंगनबाड़ी भवन निर्माण, तालाब की गहरीकरण के लिये स्वकृति हेतु प्रस्ताव तैयार करने कहा। 

कलेक्टर ने पी डी एस भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी अवलोकन किया।उन्होंने अंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता से बच्चों की उपस्थिति, पोषण चार्ट आदि की जानकारी ली।

बताया गया कि राजस्व शिविर कलस्टर झोका में 8 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए जिसमें ग्राम खजुरी, लटुआ, ढाबाडीह, शुक्लाभाठा भरसेला एवं झोंका शामिल है।

इस दौरान एसडीएम  प्रकाश कोरी, तहसीलदार निवेश कोरेटी सहित सरपंच, सचिव, पटवारी उपस्थित थे।