ई -डीएआर पोर्टल एवं प्रपत्रोंके क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण संपन्न.....

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
बलौदाबाजार। पुलिस  अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में ई -डीएआर पोर्टल एवं प्रपत्रों के क्रियान्वयन पर एक दिवसीय महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सह कार्यशाला सत्र का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। 

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले के अधिकारियों और विभिन्न थानों में पदस्थ विवेचना अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से संकलित करने वाली राष्ट्रीय पहल ई -डीएआर अनुप्रयोग के कार्यप्रवाह एवं संचालन मॉड्युल्स की गहन समझ प्रदान करना था,जिसका लक्ष्य सड़क सुरक्षा में सुधार लाना है। 

इस सत्र में राज्य स्तर से एन.आई.सी. छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के ई -डीएआर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर  अरविंद यादव, डायरेक्टर (आई.टी.), एसआरएम शसारांश शिर्के, जिला स्तर से संयुक्त निदेशक (आई.टी.) सत्यनारायण प्रधान, ई -डीएआर के नोडल अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात  अमृत कुजूर, डी आर एम  मनोज मांडले तथा जिले के सभी थानों से विवेचना अधिकारी उपस्थित रहे।