बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में ई -डीएआर पोर्टल एवं प्रपत्रों के क्रियान्वयन पर एक दिवसीय महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सह कार्यशाला सत्र का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले के अधिकारियों और विभिन्न थानों में पदस्थ विवेचना अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से संकलित करने वाली राष्ट्रीय पहल ई -डीएआर अनुप्रयोग के कार्यप्रवाह एवं संचालन मॉड्युल्स की गहन समझ प्रदान करना था,जिसका लक्ष्य सड़क सुरक्षा में सुधार लाना है।
इस सत्र में राज्य स्तर से एन.आई.सी. छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के ई -डीएआर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अरविंद यादव, डायरेक्टर (आई.टी.), एसआरएम शसारांश शिर्के, जिला स्तर से संयुक्त निदेशक (आई.टी.) सत्यनारायण प्रधान, ई -डीएआर के नोडल अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर, डी आर एम मनोज मांडले तथा जिले के सभी थानों से विवेचना अधिकारी उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us