खैरा रोहाँसी मे साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफएलएन मेले का आयोजन......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
पलारी।  जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बच्चों का मुँह मीठा कर एवं उपहार प्रदान कर बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सर्वोच्च प्राथमिकता 'निपुण भारत मिशन' के लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरा रोहाँसी में आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफएलएन मेले का सफल आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों में बुनियादी सीखने के कौशल को मजबूत करना और इसमें समुदाय तथा अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना था,यह पहल बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा की गुणवत्ता समझाने और दैनिक जीवन के क्रियाकलापों के माध्यम से सीखने एवं पढ़ाई को रुचिकर बनाये जाने हेतु आयोजित की गई,मेले की मुख्य गतिविधियाँ मेले में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न स्टॉल और गतिविधियां आयोजित की गईं,इनमें शारीरिक विकास खेल-आधारित गतिविधियाँ,बौद्धिक विकास पहेलियाँ और तार्किक खेल,भाषा विकास साक्षरता कहानी सुनाना,पढ़ना-लिखना और शब्दावली खेल,गणितीय विकास संख्या ज्ञान बुनियादी गणितीय अवधारणाओं को समझने के लिए गतिविधियाँ,बच्चों का कोना रचनात्मक और कला-आधारित कार्य,अभिभावक उन्मुखीकरण अभिभावकों को बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में घर पर मदद करने के तरीके समझाए गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि  शाला  विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केश राम ध्रुव नें इस अवसर पर कहा कि बच्चों के मूलभूत सीखने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए सामुदायिक भागीदारी महत्वपूर्ण है।FLN मेला इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,प्रधानपाठक पुरुषोत्तम लाल यादव नें कहा  कि इस मेले का उद्देश्य 2026-27 तक सभी बच्चों के लिए मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता प्राप्त करने के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करना है,कार्यक्रम का संचालन शिक्षक  दिलीप कुमार साहू नें किया,इस अवसर पर,सुरीत,सागर,दिलीप,ओमप्रकाश,गणेश राम,सत्यप्रकाश,भीष्मदेव, कमल, पूरन,सत्या ध्रुव,मिलापा,नंदनी,सावित्री,रुखमनी ,पम्पा बाई,दसोदा,नेहा पुन्नी बाई ममता, माहेश्वरी, राजकुमारी, उर्मिला, जानकी, सुमन आदि पालकगण एवं बच्चे शामिल हुए |