गुनीराम साहू ने संभाला नगर परिक्षेत्र साहू संघ कसडोल के अध्यक्ष का पदभार.....

Views
Yuvraj Yadav-9977508311
कसडोल । जिला साहू संघ बलौदाबाजार अंतर्गत बीते दिनांक 19 नवंबर को नगर परिक्षेत्र साहू संघ कसडोल में महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन हुआ। संघ के तात्कालिक अध्यक्ष शिवकुमार साहू ने विधिवत रूप से गुनीराम साहू को नगर साहू संघ कसडोल के अध्यक्ष के रूप में पदभार सौंपा। ज्ञात हो हो गुनीराम साहू को दूसरी बार मिला समाज सेवा का मौका इनका पूर्व कार्यकाल सत्र 2021 से सत्र 2024 तक रहा उक्त कार्य सराहनीय रहा, जिसमें विभिन्न सामाजिक कार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा,उक्त पिछले सामाजिक विकाश कार्यों को देखकर सभी पदाधिकारियों ने दुबारा चुनाव जिताकर मौका दिया, गुनीराम साहू ने इस अवसर पर अपनी पिछला कार्यकाल को याद करते हुए बताया कि उन्हें पूर्व में भी समस्त पदाधिकारियों और स्वजातीय बंधुओं का भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि समाज का विकास सदैव उनकी पहली प्राथमिकता रहा है। पदभार संभालने के बाद गुनीराम साहू ने विश्वास व्यक्त किया कि समाज ने उन्हें यह दूसरी बार मौका दिया है, ये मेरे लिए गौरव की बात है। जिसमें वह निश्चित तौर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सभी के विश्वास पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान साहू समाज के कई वरिष्ठ और नवनिर्वाचित पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने गुनीराम साहू को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सुरेन्द्र साहू, पूर्व तहसील अध्यक्ष कसडोल,राजू साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ कसडोल,
नंदकुमार साहू पूर्व महासचिव, तहसील साहू संघ कसडोल,श्रीमती निर्मला साहू नवनिर्वाचित तहसील उपाध्यक्ष,नीरज साहू नगर के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष,
भगवती साहू नगर के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष,पुष्पेंद्र साहू संगठन सचिव,
श्रीमती रमला साहू महिला,शांति कुमार साहू  सचिव। नगर साहू संघ कसडोल,गोपाल साहू पूर्व सचिव नगर साहू संघ कसडोल,पूर्व उपाध्यक्ष विजय साहू,बाबूलाल साहू,बगस साहू, गोटी लाल साहु, भरत साहू, रमेश साहू (बढ़ाई),वार्ड अध्यक्ष क्रमश: श्यामाचरण साहू,उपेन्द्र कुमार साहू, नरेंद्र साहू,दिनेश साहू, भरत साहू, डॉ गंगा प्रसाद साहू, सेवक साहू,रामकुमार साहू, सम्मेलाल साहू, मनहरण साहू,तुमनाथ साहू ,गिरीश साहू,विष्णु साहू,वेदिका साहू वार्ड 06,टीकम बाई साहू वार्ड 09, छेड़ीन बाई साहू वार्ड 12,शुकवारा बाई साहू,वार्ड 12 ,शिवकुमारी साहू वार्ड 15,भूरी बाई  वार्ड 07,सरोजनी साहू वार्ड 08, सहित अन्य महिला पदाधिकारी गण अन्य स्वजाति बंधु उपस्थित रहे,उक्त समारोह का समापन जय मां कर्मा, जय राजिम, जय भामाशाह के उद्घोष के साथ सम्पन्न  हुआ। यह नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनकी टीम के लिए समाज के विकास की दिशा में एक नई शुरुआत का प्रतीक है।