विधायक ने बाल दिवस पर झुमका हाई स्कूल में कंप्यूटर सेट का किया शुभारंभ.....

Views
Yuvraj Yadav-09977508311

बिलाईगढ़। बाल दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल झुमका में शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने विधायक निधि से प्रदत्त नए कंप्यूटर सेट का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।

विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक दौर में डिजिटल शिक्षा अत्यंत आवश्यक है और कंप्यूटर लैब की सुविधा से बच्चों में तकनीकी ज्ञान तथा कम्प्यूटरीय कौशल का विकास होगा। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से उनका व्यक्तिगत लगाव है क्योंकि वे स्वयं भी इसी संस्था में अध्ययन कर चुकी हैं। ऐसे में बच्चों से मिलकर उन्हें प्रेरित करना उनके लिए गर्व और भावनाओं से भरा क्षण रहा।

उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं, और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना उनका दायित्व है। इस अवसर पर विधायक ने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय परिवार ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कंप्यूटर सेट उपलब्ध होने से बच्चों को तकनीकी शिक्षा में बड़ी सुविधा मिलेगी और वे आधुनिक प्रतिस्पर्धाओं के अनुरूप तैयारी कर सकेंगे।