कमलाकान्त इस्टीट्यूट में नई दिशा अभियान के तहत नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन.....

Views
Yuvraj Yadav-09977508311

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में कमलाकान्त शुक्ल इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी देवरी भाटापारा में नई दिशा अभियान एवं हम होंगे कामयाब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि हेमंत वर्मा साइबर सिक्योरिटी एवं साइबर रिस्क एक्सपर्ट के द्वारा युवाओं को साइबर जागरूकता एवं धोखाधड़ी (फ्रॉड) से संबंधित जानकारी, परामर्श तथा बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा नई दिशा अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई एवं नशामुक्ति शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी ने नशामुक्त भारत अभियान के क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन शपथ लेकर सर्टिफिकेट प्रदान किया। हम होंगे कामयाब कार्यक्रम के अंतर्गत कैरियर मार्गदर्शन कौशल विकास तथा रोजगार से संबंधित जानकारी दी गई। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्रदान की गई तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न योजना की जानकारी दी गई।