जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर प्रक्रिया में सहभागिता एवं सहयोग हेतु मतदाताओं से की अपील....

Views
Yuvraj Yadav-09977508311

बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची क़े विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम क़े संबंध में सहभागिता एवं सहयोग हेतु जिले क़े मतदाताओं से अपील की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने अपील में कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची क़े विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमें 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक जिले के 1014 बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर -घर सर्वे क़े दौरान गणना पत्रक क़ा वितरण एवं भरे हुए गणना पत्रक कलेक्शन का कार्य किया जाएगा। मतदाता ऑनलाइन पोर्टल voters.eci. gov. in क़े माध्यम से भी अपना गणना प्रपत्र भर सकते हैं। गणना प्रपत्र के आधार पर प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर को किया जाएगा।