प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ियों के चिरान पर वन विभाग की कार्यवाही,संडी में सॉ मिल किया सील......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
बलौदाबाजार।  वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदाबाजार  बसंत कुमार खांडेकर के नेतृत्व में  संडी स्थित चंद्रिका वर्मा सॉ मिल में छापामार कार्रवाई की गई। वन विभाग को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की गई, जिसमें प्रतिबंधित प्रजातियों की लकड़ियों का चिरान पाए जाने की पुष्टि हुई।

कार्यवाही के दौरान सॉ मिल परिसर से साजा, मुढ़ी तथा बबूल प्रजातियों की लकड़ियाँ बरामद की गईं। उक्त लकड़ियाँ भारतीय काष्ठ चिरान अधिनियम, 1984 के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण क्रमांक 1968/17 दिनांक 30/10/2025 दर्ज करते हुए सॉ मिल को सील करने की कार्यवाही की गई।

इस कार्रवाई में मुख्य रूप से वनपाल उमाशंकर कैवर्त, वनरक्षक रजनीश वर्मा, वनरक्षक दिलेश्वर कंवर, वनरक्षक मनबोधन टंडन, वनरक्षक विजय ध्रुव, वनरक्षक पाटले, तथा वनकर्मी रितेश साहू, सूरज और किशोर की सक्रिय भूमिका रही।