जिले में 6 नवम्बर से शुरू होग़ा राजस्व पखवाड़ा का आयोजन.....कलेक्टर ने पखवाड़ा आयोजन हेतु अधिकारियों को दिये जरुरी निर्देश.....

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
बलौदाबाजार।  फिल्ड में राजस्व सम्बन्धी समस्याओ तथा किसानों की समस्याओं का निराकरण  हेतु 6 नवम्बर से जिले में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय -सीमा की बैठक में  राजस्व पखवाड़ा की तैयारी हेतु अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि 6 से 20 नवम्बर 2025 तक राजस्व पखवाड़ा आयोजन हेतु राजस्व अनुभाग स्तर पर शिविर आयोजित करने हेतु पंचायतों का क्लस्टर बनाएं। हर क्लस्टर में लगभग 10 से 15 ग्राम पंचायत हो। उन्होंने राजस्व पखवाड़ा के दौरान राजस्व सम्बन्धी समस्याओ के निराकरण के साथ ही एग्री स्टेक पंजीयन एवं धान खरीदी से सम्बधित समस्याओं का भी निराकरण करने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में शासकीय भूमि को अतिक्रमण  मुक्त कराने तथा शासकीय भूमि को संरक्षित करने के सम्बन्ध में भी सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणों को समझाईश देने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने धरती आबा अभियान एवं आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित कर पूरे पंचायत को संतृप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने  आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट लाने रणनीति बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस बार स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था एवं स्कूल भवन की भी सुविधा दी गई है। स्कूलों में कम्पिटिशन का माहौल बनाएं। इस दौरान समय सीमा के आवेदनों का निराकरण, राजस्व प्रकरणों के निरकारण,लोक सेवा गारंटी, सीपीग्राम्स, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शिकायत शाखा से सम्बधित लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिये।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, अवध राम टंडन, निशा नेताम मड़ावी सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।