Yuvraj Yadav-09977508311बलौदाबाजार। जिले क़े प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज जिला प्रवास क़े दौरान विकासखण्ड कसडोल क़े शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हसुआ में सायकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत 92 छात्राओं को साईकिल वितरण किया।
प्रभारी मंत्री जायसवाल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला हसुवा में साइकिल स्टैंड निर्माण हेतु 10 लाख, बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 4 लाख, पेवर ब्लॉक हेतु 10 लाख,जर्जर स्कूल भवन का जीर्णोद्धार हेतु 10 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बलौदा में पंचायत भवन निर्माण हेतु 19 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही टूण्ड्रा में खाद गोदाम निर्माण हेतु शासन क़े प्रावधान अनुसार प्रस्ताव तैयार करने क़े निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने कहा की हमारी सरकार ने प्रदेश क़े चहुंमुखी विकास क़े लिये प्रतबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित तमाम विकास कार्यों में तेज प्रगति आई हैं और यह निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम को जांजगीर चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us