जिला स्तरीय राज्योत्सव 2025......सांस्कृतिक कार्यक्रम में पायल साहु एवं साथी आज जमाएंगे रंग.......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ रजत जयंती राज्योत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय राज्योत्सव क़े समापन समारोह में आज मंगलवार को सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों द्वारा रंगारंग सस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी।मशहूर कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।आज 4 नवम्बर 2025, मंगलवार (सायं 6 बजे से) "चिन्हारी लोक मंजीरा" छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच सुश्री पायल साहू एवं साथी रंग जमाएंगे।

इसके साथ ही "सुर ओ चंदम आर्टिस्ट बैंड ग्रुप बलौदाबाजार" लाइव म्युजिक कॉन्सर्ट (लोक एवं सूफी संगीत),"कठपुतली एवं नाट्य कला मंच" बिलासपुर की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थियों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी।