साल्हेओना–तौलीडीह मार्ग का भूमि पूजन सम्पन्न, ₹1.66 लाख की लागत से होगा निर्माण......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने ग्राम साल्हेओना से तौलीडीह मार्ग के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। यह सड़क निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) से स्वीकृत ₹1.66 लाख की लागत से किया जाएगा।

विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास की मूलभूत आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित इस मार्ग को विकसित करने से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि आसपास के गांवों के व्यापार, खेती-किसानी और दैनिक गतिविधियों को भी अत्यधिक सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर इस सड़क से जुड़े निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी गई है ताकि गांवों के लोगों को सुरक्षित और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मार्ग सुधरने से उन्हें स्कूल, अस्पताल, बाजार तथा अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुँचने में काफी आसानी होगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में सेंदुरस सरपंच दिनेश कुमार श्रीवाश, तौलीडीह सरपंच श्रीमती चन्द्रदिका, दिलीप कुमार साहू, बछौरडीह सरपंच श्रीमती शांति देवी भारती, PWD इंजीनियर तथा आसपास के अनेक ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने विधायक का स्वागत करते हुए क्षेत्र के निरंतर विकास की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।

विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा के प्रत्येक गांव में विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता है, और इसी संकल्प के साथ वे लगातार जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं।