बलोदाबाजार । छत्तीसगढ़ प्रांत सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राम सेन एवं सैलून संघ प्रदेश अध्यक्ष रुपेश ठाकुर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रांत सेन समाज के द्वारा पूरे प्रदेश भर के सभी जिलों मे राज्य के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। सेन समाज के जिला अध्यक्ष बसंत श्रीवास एवं जिला सचिव नागेश सेन एबं उपस्थिति प्रतिनिधियों द्वारा मांग पत्र मे कहा गया है को सैलून व्यवसाय मुलतः सेन् समाज का व्यवसाय है जो हमारी समाजिक और संस्कृतिक पृष्ठ भूमि से जुड़ी हुई है। आज् अन्य समाज के लोग इस कार्य को करने आगे आ रहे है जिससे हमारी सामाजिक और संस्कृतिक मूल्यो पर अतिक्रमण हो रहा है। सैलून व्यवसाय मात्र बाल दाढ़ी बनाने तक सिमित नही है, सेन समाज का कार्य जन्म से विवाह और मृत्यु तक हर संस्कार मे सम्मिलित होना है। बिना सेन समाज के हमारे धर्म के किसी भी प्रकार का संसार पूर्ण नहीं किया जा सकता है। ऐसे मे हमारे संस्कार और संस्कृति को बचाये रखने के लिए इस व्यवसाय को हमारे समाज के लिए आरक्षित करना जरूरी है। बहुत सारे बड़े शहरों मे स्पा सेंटर् खोले गये है जिसके नाम से अवैध धंधे चलाये जा रहे है कहीं न कहीं ऐसे अवैध धंधों और स्पा सेंटर को बंद करने और उनके संचालको पर कठोर कार्यवाही करना बहुत् जरूरी है। केश शिल्प कला बोर्ड का गठन किये हुए बहुत साल हो गया है, लेकिन सेन समाज को इससे किसी प्रकार से प्रत्यक्ष लाभ नही हो पाया है ऐसे मे इसके माध्यम से हमारे समाज के सैलून व्यवसायी, बेरोजगार, छात्रों, महिलाओ के लिए योजना बनाकर काम् करने की आवश्यकता है। उसी प्रकार से विभिन्न संस्थाओ मे नाई के पद पर भरती होती है जिसमे अन्य समाज के लोगो को पदस्थापना दे दिया जाता है जो की सरासर गलत है चुंकि नाई का कार्य सेन समाज का पारम्परिक और पुस्तैनी कार्य है ऐसे मे इस पद पर मात्र सेन समाज के लोगो का हि भरती किया जाना चाहिए। सेन समाज द्वारा अपनी मांगो के साथ कहा गया है की समाज अपने रोजगार संस्कृति परंपरा के साथ् खिलवाड़ कदापि बर्दास्त नही करेगा। यदि शासन प्रशासन स्तर पर कड़ी कार्यवाही नहीं किया जायेगा, तो यह मात्र शुरुआत है आगे सेन समाज को स्वयं आगे आकर मोर्चा सम्हालना पड़ेगा, और आगे आने वाले समय मे और भी उग्र और बड़ा आंदोलन जिला से प्रदेश स्तर तक देखने मिलेगा। ज्ञापन देने वालो मे जिला सेन समाज बलोदा बाजार भाठापारा एवं सैलून संघ से जिला अध्यक्ष बसंत श्रीवास, हरिशंकर सेन, नागेश सेन, अनिल सेन, विजय सेन, नौकराम सेन, संतोष सेन, भरत सेन, ईश्वर सेन, तोमन सेन, ध्रुव सेन, पतिराम सेन, खिलेन्द्र सेन, धुरेन्द्र सेन, प्रेमलाल सेन, विजय सेन, राजकुमार सेन, सुरेंद्र कुमार सेन, श्याम लाल सेन, तोरण सेन, महेश्वर सेन, कृष्ण श्रीवास, गजेंद्र श्रीवास, नेतराम सेन, दाऊ लाल सेन, रंजीत सेन, राजू सेन, केशव सेन, युवराज सेन, पिकेश्वर सेन, मोहन सेन, मुकेस सेन, सुरेश सेन, धनुष सेन, चोवा सेन रामायण सेन सहित सैकड़ो के संख्या मे सेन समाज के सदस्य उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us