पलारी। पलारी अंचल अंतर्गत ग्राम पंचायत ओडान में परम्परागत परिपाटी के अनुरूप ईष्टदेव आदिशक्ति श्रीबड़ादेव की अनुकंपा से दीपावली के पावन पर्व पर आदिवासी ध्रुव गोंड समाज एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ईसर गउरा महोत्सव हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया ग्राम स्वजाति बंधुओं एवं ग्रामीणों द्वारा चूलमाटी से पवित्र मिट्टी लेकर ईसर महादेव -गौरा की मूर्ति बनाई गई,जिसके बाद रात्रि बारह बजे ईसर महादेव का बारात लेकर आया जिसमें महिलाएं बच्चे समेत बड़ी संख्या में लोग नाचते-गाते हुए ईसर महादेव - गौरा उत्सव में पहुंचे जिसके पश्चात बालाजी मंदिर में ईसर महादेव -गौरा की पूजा-अर्चना कर विवाह की रस्म निभाई गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ रूपी फुलवारी में उपजी पारम्परिक लोक गीतों एवं नृत्यों में भोजली एवं सुवा नृत्य प्रतियोगिता का भब्य आयोजन किया गया जिसमें भोजली के चार टोलियों ने हिस्सा लिया भोजली प्रथम स्थान दलगिरहा ग्रुप दर्रीपारा, द्वितीय स्थान स्माइल ग्रुप नयापारा,तृतीय स्थान जय महामाया ग्रुप,चतुर्थ स्थान जय मा सिया ग्रुप एवं सुवा में सात टोलियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान मोर करण सुवा, द्वितीय स्थान नृत्यांगना ग्रुप, तृतीय स्थान सिया बालिका,चतुर्थ स्टार ग्रुप एवं पंचम पुरुस्कार मोर चिरइया के फूल,षष्ठम ट्विंकल ग्रुप,सप्तम परी ग्रुप प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया एवं समाज द्वारा प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया जिसमें दसवीं से विन्नी ध्रुव, टिकेश्वरी , दुर्गेश,एवं बारहवीं से मीनू ध्रुव छात्र थे। लोगों में आस्था और परंपरा के तौर पर पुरूषों ने सोंटे लगवाए और महिलाएं झूपती हुई नजर आईं लोगों में उत्साह और उमंग परिलक्षित हो रही थी,ईसर महादेव -गौरा का पारंपरिक रूप से विसर्जन किया गया विसर्जन यात्रा में ग्रामीणों द्वारा घर घर गौरा-गौरी की आरती कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई,तत्पश्चात गांव के तालाब में ईसर महादेव -गौरा का विसर्जन किया गया,पूरा गांव इस दौरान भक्ति में सराबोर रहा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के पी ध्रुव पूर्व सह आयुक्त आ जा कल्याण रायपुर, प्रमुख अतिथि टिकेश्वर ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत ओडान, लाला सिंहा उपसरपंच,अध्यक्षता नेमीचंद ध्रुव संचालक लवन महासभा,विशिष्ट अतिथि रामस्वरूप ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि, देवव्रत वर्मा,अरुण वर्मा,कुलेश्वर वर्मा, कार्तिकराम साहू,नूरेंद्र वर्मा, चिंताराम साहू,राजकुमारी कमल,जीवन कमल,फिरनता कन्नौजे, टिकेश्वर वर्मा,रामजी, कोमल सिंहा, महात्मा जी,खुमान,लूकेश्वर,नोहर,लखनलाल ठेकादार वर्मा,बिसाहू,मुखीराम,नरेश,आदिवासी ध्रुव गोड समाज के उपाध्यक्ष केशव ध्रुव ,कोषाध्यक्ष राकेश ध्रुव,,उप कोषाध्यक्ष डोमार ध्रुव,सचिव चेतनसिंह ध्रुव सहसचिव संजय ध्रुव ,महामंत्री मन्गलुराम ध्रुव ,संगठन मंत्री दिनदयाल ध्रुव समस्त आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के लोग एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us