छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज द्वारा दीपावली मिलन का किया गया आयोजन......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज जिला बलौदा बाजार भाटापारा के द्वारा नगर स्थित जिला भवन में बलौदा बाजार परिक्षेत्र की ओर से दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी छाया विधायक एवम् अध्यक्षता परमेश्वर यदु  पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, जिसमें जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, प्रदेश संगठन मंत्री फत्तू लाल यदु , जिला संरक्षक तीज राम, रामाधार, संजय यादव,जिला सचिव सन्तोष यादव, परिक्षेत्र अध्यक्ष पीला राम यादव, कुलदीप, सुजीत, नन्नू, महेश, कमलेश, सुंदर, गोलू, थनवार यादव, केदार, बलिराम, जतीराम, लक्ष्मी यादव, डिम्पल, राधे, जीतराम, मालिकराम, रामस्वरूप, सुखराम, शैलेन्द्र, और भी बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित हुए।