पी एम श्री सेजेस स्कूल सरसीवा में रंगोली व दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311

बिलाईगढ़। सरसीवा के पी एम श्री सेजेस विद्यालय मे दीपावली पर्व के पहले विद्यालय मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे रंगोली प्रतियोगिता, महेंदी प्रतियोगिता, दिया डेकोरेशन,एव अन्य विभन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन  उक्त कार्यक्रम मे बच्चों ने बड़ चढ़कर भाग लिया पूरे विद्यालय मे दीपावली जैसा वातावरण निर्मित हो गया था इसके साथ हि बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन मे मानव श्रंखला से दिये का आकर बनाया जो की सभी के ध्यान आकर्षण करने वाला रहा  इसके साथ हि विद्यालय मे सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को भोई सर के द्वारा कुपोषण के विषय मे बच्चों को  जानकारी दी  और उन्होंने इसके बचाव के बारे मे बताया तथा बच्चों को बताया की प्रकार हम अपने गांव अपने राज्य को कुपोषण मुक्त कर सकते है

इस प्रकार के आयोजनों  से बच्चों का सर्वागिण विकास होता है इस प्रकार के आयोजन से उनके अंदर एक नये उत्साह का संचार होता है उन्हे सीखने मे मजा आता है अतः इस प्रकार के कार्यक्रम जरूरी है
बी आर कुर्रे
प्राचार्य पी एम श्री सेजेस विद्यालय सरसीवा