साहू समाज ओड़ान ने एक दीप शहीदों के नाम जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.....

Views
 Yuvraj Yadav-09977508311
बलौदाबाजार।  साहू समाज दतान परिक्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण साहू समाज ओडान द्वारा शहीदों को स्मरण करते सीमा पर शहीद जवानों की याद में माता कर्मा मंदिर प्रांगण में दीपावाली के पर्व पर 'एक दीपक शहीदों के नाम' दीप जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किए,इस अवसर पर भक्त माता कर्मा की पूजा की गई,साथ ही अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू ने बधाई देते हुए कहा कि संगठन क्षमता में विकास ही लक्ष्य तथा समाज के सम्मानित व वरिष्ठ सदस्यों से लगातार मार्गदशन लेते रहना चाहिए,,दीपमालाओं से रौशन कर मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की शहादत को याद किया गया,शहीदों की याद में जब दीये जगमगाए तो चहुंओर शौर्य और उजाला छा जाता हैं,यह दीप शहीद परिवारों को बल देता है तो दूसरी ओर राष्ट्रीय एकता का भी प्रतीक है,जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च निछावर कर दिया,उन शहीदों के नाम पर एक दीया शहीद स्थल पर जलाया जा रहा है,यह सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर नारायण साहू, आजूराम साहू, भोजराम साहू, जितेंद्र साहू, सुकलाल साहू, हेमकुमार साहू, रामजी साहू, दयाल साहू, चिंताराम, पीयूष साहू स्वजातिय बंधु उपस्थित रहे।