माँ दुर्गा आशीर्वाद यात्रा में 35 से अधिक पंडालों में पहुँचीं विधायक कविता प्राण लहरे .......

Views
Yuvraj Yadav-9977508311

बिलाईगढ़ । नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। “माँ दुर्गा आशीर्वाद यात्रा” के अंतर्गत बिलाईगढ़ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी ने सोनाखान ब्लॉक के बिलारी,नगरदा,कुशभाठा,खैरा,बरपानी,सोनपुर,भानपुर,कुशगढ़,थरगाँव,चांदन,छतवन,रिकोकला,डुमरपाली,रंगोरा,बया,अमरवा,निठोरा,राजादेवरी आदि गाँवओ में स्थित माँ दुर्गा के 35 से अधिक पंडालों में पहुँचकर विधिवत पूजन किया एवं क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की मंगलकामना की।

इस विशेष यात्रा की सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि विधायक कविता लहरे जी की उनकी गहरी आस्था, समर्पण और जनता के प्रति प्रेम को दर्शाता है। माता के दरबार में पहुँचकर उन्होंने न केवल पूजन-अर्चन किया, बल्कि आमजन से आत्मीय संवाद भी स्थापित किया।

जनसंपर्क के इस अनूठे रूप ने ग्रामीणों के बीच एक गहरी छाप छोड़ी। गाँव-गाँव में लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया और उनके इस विनम्र तथा श्रद्धापूर्ण आचरण की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हैं।

इस यात्रा के दौरान विधायक के साथ उनके कई सहयोगी, जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण भी सम्मिलित रहे। 

विधायक कविता लहरे जी का यह कदम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि एक जनप्रतिनिधि जब सीधे जनता से जुड़ता है।