मातागढ़ वाल्मीकि आश्रम ट्रस्ट तुरतुरिया की आवश्यक बैठक तुरतुरिया में आज....... विभागीय कार्यों का विभाजन एवं जिम्मेदारी दिया जाना होगा तय......

Views
Yuvraj Yadav-6265717456
कसडोल l विकासखंड मुख्यालय से 21किलोमीटर की दुरी पर स्थित प्रसिद्ध संतान दात्री के रूप में प्रसिद्ध माता काली के रूप में विराजित एवं कुश के जन्मस्थल पावन मातागढ़ तुरतरिया में नवगठित मातागढ़ वाल्मीकि आश्रम ट्रस्ट की आवश्यक बैठक आज दिन बुधवार को सुबह 10बजे रखी गई है l 
ट्रस्ट के सचिव कोयल दास मानिकपुरी द्वारा बताया गया कि आज के आयोजित बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों के मध्य विभागीय कार्यों का विभाजन एवं दायित्वों का निर्वहन कि जिम्मेदारी तय किया जावेगा तथा ट्रस्ट के सम्मानीय पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों को उनके पदानुरूप मातागढ़ स्थल क्षेत्र के विकास पर योगदान पर विस्तृत चर्चा किया जावेगा l 
साथ ही ट्रस्ट द्वारा उक्त बैठक में ट्रस्ट के सम्मानीय पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों को आवश्यक रूप से अपनी उपस्थिति तय करने कि अपील किया गया है l