बलौदाबाजार। नगर के पुराने क़ृषि उपज मण्डी परिसर स्थित महात्मा गांधी स्मृति स्थल को सहेजने जिला प्रशासन द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी एवं नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने शनिवार को गांधी स्मृति स्थल क़ा निरीक्षण किया। उन्होंने गांधी स्मृति स्थल को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित करने सौन्दर्यीकरण के साथ ही महात्मा गांधी के आगमन एवं सन्देश क़ा शिलालेख लगाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने स्मृति स्थल में स्थित कुआं की साफ -सफाई के साथ ही सीढी, रेलिंग, एवं ग्रेनाइट लगाने, परिसर में गार्डन विकसित करने, सभी पेड़ों में चबूतरे बनवाने, मुख्य प्रवेश द्वार में नया दरवाजा एवं दोनों किनारे लाइट लगवाने तथा परिसर में हाई मास्ट लाइट लगाने के भी निर्देश दिये।
स्वच्छता ही सेवा पखावड़ा अंतर्गत आज सुबह से ही नगर पालिका की टीम नगरपलिका अध्यक्ष, पार्षद एवं अधिकरियों की उपस्थिति में गांधी स्मृति स्थल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान परिसर की सफाई,पेड़ की शाखाओं की छंटाई एवं कुआं की भी साफ सफाई किया गया।
ज्ञातव्य है कि महात्मा गांधी 26 नवंबर 1933 को छत्तीसगढ़ की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान बलौदाबाजार पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुरानी मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित किया और दलित युवक के हाथों से कुएं का पानी पीकर छुआछूत मिटाने का संदेश दिया।
इस दौरान डीएफओ गणवीर धम्मशील, एसडीएम प्रकाश कोरी, सीएमओ आशीष तिवारी सहित स्थानीय पार्षद उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us