युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पांडेय ने कहा एनएचएम के कर्मचारियों के जायज मांग पूर्ण करने के बजाय बर्खास्त किए जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य विभाग में लचर व्यवस्था..

Views
Yuvraj Yadav-9977508311
  रायपुरl  राज्य सरकार के द्वारा एनएचएम के 25 कर्मचारीयो के बर्खास्त करना दुर्व्यवहार करना दुर्भाग्य जनक है , प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानस पाण्डेय ने कहा राज्य सरकार संवाद स्थापित करके एनएचएम कर्मचारियों के जायज मांग को पूरा करने के बजाय उल्टा बर्खास्त कर कर्मचारीयो के आंदोलन को दबाने कुचले का कार्य कर रही है यह सरकार,जो बहुत ही निंदनीय है,पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार हो चुकी है तथा यह डबल इंजन की सरकार वेंटिलेटर पर जा चुकी है और जो कर्मचारी अपने हक अधिकार की बात कर रहे हैं अपनी जायज को सरकार के पास रख रहे हैं तो उन पर तानाशाही पूर्वक सरकार बर्खास्त कर दबाव बना रही है, अब तक एनएचएम के कर्मचारियों में से 25 लोगों को बर्खास्त किए जा चुके है इस तरह के छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग एवं एनएचएम कर्मचारियों के प्रति सरकार का जो रवैया हैं ।सरकार का एक कदम भी आने वाले समय में सरकार की ताबूत पर अंतिम कील साबित होगा l