ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया....

Views
Yuvraj Yadav-9977508311
कसडोल l भारत के दूसरे राष्ट्रपति के साथ ही एक महान शिक्षक, दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर  5 सितंबर को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन ने अपने अध्ययन और विचारों के माध्यम से न केवल भारतीय फिलॉसफी को नए आयाम दिए, बल्कि पश्चिमी दुनिया में भी भारतीय संस्कृति और फिलॉसफी का प्रचार-प्रसार किया। उनके सम्मान में, उनके जन्मदिन को पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।इसी प्रकार  आज  5सितंबर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल द्वारा भी डॉ राधा कृष्ण सर्वपल्ली का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया l 
 शिक्षक दिवस  बनाने वालों में  विशेष रूप से  ब्लॉक् कांग्रेस कसडोल क़े कार्यकारी अध्यक्ष दयाराम वर्मा, विधायक प्रतिनिधि योगेश बंजारे, मंडल अध्यक्ष देवरी कला जागेश्वर वर्मा,कसडोल मंडल अध्यक्ष पंकज जयसवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष चंदन साहू, महामंत्री द्वारका निर्मलकर, महामंत्री नरेंद्र छत्री, प्रकाश  जगत साहू तथा  कमल पटेल उपस्थित रहे l