बिलाईगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में शुक्रवार को “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” स्वास्थ्य मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें शामिल हुईं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने नवनिर्मित सोनोग्राफी कक्ष का उद्घाटन किया। इस पहल से क्षेत्र की महिलाओं को बेहतर जाँच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। विधायक ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित देखभाल और समय-समय पर परीक्षण से गंभीर बीमारियों की रोकथाम संभव है।
विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध कराना और परिवार को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक बहनों और माताओं तक पहुँचना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने आगे कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त समाज और समृद्ध राष्ट्र की नींव है। एक जागरूक और स्वस्थ महिला पूरे परिवार को स्वस्थ रखने की क्षमता रखती है।”
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, पोषण संबंधी जानकारी, टीकाकरण और अन्य सेवाएँ भी उपलब्ध कराई गईं। बड़ी संख्या में महिलाएँ, ग्रामीणजन, स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
ग्रामीणों और महिलाओं ने विधायक श्रीमती लहरें के हाथों सोनोग्राफी कक्ष के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की और इस सुविधा को क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us