झालपानी में जल-जंगल यात्रा के तहत विद्यार्थियों को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश.......

Views
Yuvraj Yadav-9977508311
बलौदाबाजार। सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत  वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील  के निर्देशानुसार  सोनाखान परिक्षेत्र के कोसमसरा सर्किल अंतर्गत बीट उत्तर झालपानी में गुरुवार को जल-जंगल यात्रा कार्यक्रम का  आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक शाला झालपानी के विद्यार्थियों को वनों का महत्व, जल एवं प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, जल संकट के बढ़ते प्रभाव, प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले दुष्परिणाम तथा इन समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक उपायों की जानकारी दी गई। बच्चों को सरल एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया कि किस प्रकार प्रत्येक नागरिक का छोटा-सा प्रयास भी पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को वनों, वन्यप्राणियों और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत झालपानी के सरपंच, वन प्रबंधन समिति  के सदस्य, वन विभाग के अधिकारी -कर्मचारी,स्कूल के प्रधान पाठक, शिक्षक,विद्यार्थी उपस्थित रहे।