ग्राम कोट स्थित आशु स्टोन क्रेशर को बंद कराने ग्रामीण उतरे सड़को पर...... हाइवे जाम कर रोके आवागमन, लगाए नारे......

Views
Yuvraj Yadav-9977508311 कसडोल l विगत वर्षों से विवादित ग्राम कोट स्थित एवं कसडोल नगर के कमलेश रमेश साहू बंधु द्वारा संचालित आशु स्टोन क्रेशर के लिए पत्थर आपूर्ति खदान की सीमा से अधिक गहराई के कारण आसपास स्थित किसानों के खेतोँ पर सिचाई के लिए पानी नहीं रुक पाने से फसल का नष्ट हो जाना, गांव में स्थित नलकूप एवं निस्तारित तालाबों में समय से पहले पानी का सुख जाना एवं पत्थर खदान में होने वाले विस्फोट से ग्रामीणों के मकानों को होने वाले क्षति पर गुस्साए ग्रामीणों का गुस्सा आज अचानक फूट पड़ा तड़के सुबह ग्रामीणों द्वारा योजना बद्ध तरीके से एकत्र हो गांव से विकासखंड मुख्यालय आकर सबसे पहले हाइवे पर जाम किया जाना तय किया गया प्रशासन को सुचना मिलने पर सबसे पहले विकासखंड मुख्यालय के बाहर ग्रामीणों को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जहाँ कथित रूप से पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच कहासूनी एवं धक्का मुक्की होने की ग्रामीणों द्वारा पुष्टि की गई, तत्पश्चात ग्रामीणों की सख्या अधिक होने एवं नगर की और अन्य मार्गोँ से ग्रामीणों का आने एवं हाइवे पर चक्का जाम करने से रोकने में पुलिस अक्षम रहे और पुरे हाइवे को ग्रामीणों द्वारा जाम करते हुए आवागमन को बाधित कर दिया गया l 
हाइवे पर कई घंटों से लगातार ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करते हुए आशु स्टोन क्रेशर बंद करने नारे लगाया जा रहा है l समाचार लिखें जाने तक ग्रामीणों द्वारा अभी भी हाइवे पर प्रदर्शन लगातार जारी है......