आबकारी विभाग की कार्रवाई,12 हजार रुपये का विदेशी मदिरा एवं एक स्कूटी जब्त.....

Views
Yuvraj Yadav-9977508311
बलौदाबाजार। आबकारी विभाग बलौदाबाजार द्वारा अवैध मदिरा पर कार्यवाही करते हुए 12 हजार रुपए मूल्य के विदेशी शराब एवं एक स्कूटी वाहन को जब्त किया गया।

प्राप्त जनकारी के अनुसार सिमगा वृत्त ग्राम बुड़गहन थाना हथबंद में आबकारी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को आरोपी करन उर्फ कैलाश निषाद साकिन नेवरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर के काले रंग के एक्टिवा स्कूटी में परिवहन करते 18.00 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की जब्त किया गया। विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की का बाजार मूल्य 12,000 रुपये होना पाया।

आरोपी करन उर्फ कैलाश निषाद साकिन नेवरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) एवं 59 (क) प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया।