ऑक्सफोर्ड इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल,कसडोल में'राखी_with_खाकी' के तहत मनाया रक्षाबंधन, साथ ही कसडोल ब्रह्माकुमारी भी हुए शामिल

Views
Yuvraj Yadav,9977508311
कसडोल । ऑक्सफोर्ड इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल, कसडोल में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर 'राखी_with_खाकी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय की प्राचार्या,लक्ष्मी साहू के मार्गदर्शन  में शिक्षक नंदसाय यादव, प्रभा कर्ष एवं समस्त शिक्षकों के सहयोग से  कसडोल थाना के थाना प्रभारी DSP योगिता बाली,SIसूखेन राम नायक,पुलिस प्रधान आरक्षक महेन्द्र पोर्ते, आरक्षक रवि कंवर,आरक्षक रामकुमार पटेल,एपीसी राजीव शुक्ला,विमलेश तिवारी एवं समस्त थाना स्टाफ को  पुलिस थाना  कसडोल में राखी बांधी गई 
इस अवसर पर थाना स्टाफ द्वारा विद्यालय के छात्रों को शुभकामनाएं के साथ आशीर्वाद दिए गए। इस कार्यक्रम ने भाई-बहन के पवित्र बंधन और सामाजिक सौहार्द की भावना को मजबूत किया,*ऑक्सफोर्ड इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन पूर्व उत्सव का आयोजन, रक्षाबंधन पूर्व उत्सव का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर  ब्रह्मकुमारी गीता दीदी एवं अन्य दीदियों ने विद्यालय परिसर में आयोजित रक्षाबंधन पूर्व उत्सव में विद्यालय के संचालक श्री सी. पी. साहू एवं प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी साहू, सभी छात्रों और शिक्षक स्टाफ को राखी बांधी। इस दौरान रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला गया और पूरे विद्यालय परिवार को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गईं। विद्यालय की प्राचार्या लक्ष्मी साहू ने ब्रह्मकुमारी गीता दीदी एवं अन्य दीदियों का पूरे विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर खान मैम, गोपाल सा सर, प्रभा कर्ष, कामना तिवारी, राधिका साहू, महेश सर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।