स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सद्भावना फुटबाल मैच का आयोजन.....जिला प्रशासन व पत्रकार -नागरिक टीम ने खेला मैच....

Views
Yuvraj Yadav - 9977508311
बलौदाबाजार। स्वतंत्रता दिवस के  अवसर  पर शुक्रवार क़ो स्पोर्ट्स स्टेडियम बलौदाबाजार में  सद्भावना फुटबाल मैच का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। जिला प्रशासन  और पत्रकार -नागरिक  टीम ने इस मैच के माध्यम से प्रशासन, पत्रकार व नागरिकों  के आपसी सहयोग व सद्भावना  से जिले  के विकास के लिए निरंतर प्रयास का सन्देश दिया गया।दोनों टीमों के द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच  क़ो रामांचक बनाए रखा और अपने प्रतिद्वंदी क़ो गोल करने  का मौका  नहीं देने का भरसक प्रयास किया। अंतिम क्षणों में प्रशासन एकादश एक गोल करने  में सफल रहा और मैच 1-0 से सम्पन्न हुआ। विजेता टीम प्रशासन एकादश व उप  विजेता टीम क़ो पारितोषिक स्वरुप शील्ड प्रदान किया गया।

प्रशासन एकादश टीम के कप्तान कलेक्टर दीपक सोनी एवं पत्रकार नागरिक इलेवन टीम के कप्तान नीरज बाजपेयी के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया। टॉस की औपचारिकता के साथ मैच प्रारम्भ हुआ। 20-10-20 समय अनुसार बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रशासन एकादश के लिए गोल करने वाले युगल  खलखो एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए गोलकीपर  वैभव  साहु, प्रभाकर मिश्रा, अभिषेक मिश्रा क़ो भी पुरस्कार प्रदान किया गया।

 इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सद्भावना फुटबाल मैच में दोनों टीमों ने  अच्छा प्रदर्शन किया। इस तरह के मैच आपसी समन्वय क़ो बढ़ावा देती है। आपसी समन्वय और सहयोग से जिले में विकास क़ो गति देने का प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के पीछे एथलेटिक्स ट्रेक्स व मल्टी परपज हाल का निर्माण होगा जिससे यह पूरा क्षेत्र खेल परिसर के रूप में विकसित होगा। सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल ने कहा कि  खेल टीम भावना व आपसी समन्वय  क़ो बढ़ाता है। इस तरह के मैच होने से प्रशासन और नागरिकों के बीच बहतर  तालमेल  बना रहता है।पत्रकार इलेवन के कप्तान नीरज बाजपेयी ने कहा कि इस तरह के मैच के आयोजन से सकारात्मक  माहौल बनता है और प्रशासन की ओर से भी अच्छा सन्देश जाता है। साथ  मिलकर चलने की प्रेरणा मिलती है। पत्रकार रामाधार पटेल ने कहा कि खेल मैत्री भावना से ही खेलना चाहिए। सद्भावना मैच भी मैत्री भाव से खेला गया। प्रशासन के सहयोग व नागरिकों  की भागीदारी से कार्य बेहतर  हो सकता है।

इस अवसर पर एसडीएम प्रकाश कोरी, तहसीलदार राजू पटेल, खेल अधिकारी प्रीति बंछोर सहित अधिकरी -कर्मचारी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।