कसडोल। क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू कार्यकारी अध्यक्ष दयाराम वर्मा व कांग्रेसजनों ने शनिवार को कसडोल नगर में मशाल यात्रा निकाली। जो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल से डॉक्टर कन्हैयालाल शर्मा चौक तक मशाल यात्रा रही। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मशाल लेकर सड़क पर उतरे वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों के साथ मशाल यात्रा निकाली गई। मशाल यात्रा को लेकर कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान में जिला स्तरीय वोट चोर गद्दी छोड़ का आयोजन हुआ है आप सभी पूरे देश को मालूम है कि किस तरह राहुल गांधी ने अपना एक पक्ष रखा किस तरह मतदाता के नाम से हेरा फेरी हो रहा किस तरीके से नाम को जोड़ा जा रहा है नामों को अवैध तरीके हर राज्यों में आप देखेंगे कि महाराष्ट्र में कैसे 70 लाख नाम बढ़ गए और बिहार में 60 लाख नाम कट गए और जब चुनाव आयोग के समक्ष राहुल जी अपना पक्ष रखते हैं तो चुनाव आयोग उस पक्ष को सुनने इंकार कर रही है अपना पक्ष नहीं रख रही है उल्टा जो बीजेपी के लोग हैं ओ उनके वकील के रूप में डिफेंड करने की कोशिश कर रहे हैं बहुत गंभीर मामला है जिस तरह से एक संदेह उत्पन्न हो रहा है चोरी से वोट चोरी हो रही है जिससे सरकार बना रहे है उसी बात पर आज हम सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लोग आज वोट चोर गद्दी छोड़ के मशाल यात्रा निकाले हैं। और आगे भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us