छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव :सतरंगी सूत्रों की शपथ व क्विज कम्पिटिशन जिला ऑडिटोरियम में कल.....वित्तीय साक्षरता एवं साइबर जागरूकता के सम्बन्ध में विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा मार्गदर्शन.......

Views
Yuvraj Yadav - 9977508311
बलौदाबाजार। इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस गौरवशाली अवसर क़ो छतीसगढ़ रजत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। राज्य शासन के निर्देशानुसार  जिले में 15 अगस्त  से विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन प्रारम्भ किया गया है। इसी क्रम में कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में 18 अगस्त 2025 क़ो प्रातः 11 बजे से सतरंगी सूत्रों की शपथ व क्विज कम्पिटिशन क़ा आयोजन व ई -सतर्कता कार्यक्रम जिला ऑडिटोरियम बलौदाबाजार में किया जाएगा। इसमें सरपंच, सचिव, स्व सहायता समूह के सदस्य भाग लेंगे।

  ई- सतर्कता अंतर्गत वित्तीय लेनदेन व सायबर जागरूकता कार्यक्रम में वित्तीय लेनदेन, निवेश जोखिम व सायबर जागरूकता से समबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विशेषज्ञों द्वारा  दी जाएगी। इनमे संस्थापक और सीईओ सायबरऑप्स मुकेश चौधरी,पुष्पराज वर्मा, वित्तीय साक्षरता परियोजना के राज्य निदेशक हितेश मिश्रा, एसबीआई से वित्तीय साक्षरता और परामर्शदाता एमएस देशकर एवं साइबर सेल प्रभारी बलौदाबाजार निरीक्षक प्रणाली वैद्य शामिल हैं।