वन मंडल बलौदाबाजार के वन मंडल अधिकारी श्री गणवीर धम्मशील(भा.व.से.) के द्वारा वन मंडल बलौदाबाजार अंतर्गत समस्त स्कूलों,खेल मैदान,ग्राम पंचायत भवन प्रांगण,आंगनबाड़ी,सामुदायिक भवन प्रांगण तथा अन्य शासकीय संस्थान में प्राकृतिक हरियाली को बढ़ावा देने हेतु वृहद वृक्षारोपण करने निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के पालन में दिनांक 07/08/2025 को वन परिक्षेत्र देवपुर में परिक्षेत्र स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बया में रखा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवानंद नायक उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल रहे। कार्यक्रम में बया स्कूल के मैदान में 95 छात्र छात्राओं द्वारा ग्रुप बनाकर उत्साह पूर्वक एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत पौधा रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुल 50 नग फलदार छायादार जिसमें बाटल पाम,गुलमोहर,आम,सीता अशोक जैसे पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालकर आने वाले भविष्य को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा कर पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने की बात कहकर जन्मदिन, एनिवर्सरी आदि खुशी के मौके पर भी पौधे लगाकर देखरेख कर बढ़ाने को बताकर वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग परिक्षेत्र देवपुर को धन्यवाद दिया गया।
परिक्षेत्र स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में कृषि सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री टहक राम साहू,सरपंच श्री कपिल देव नायक,उपसरपंच श्रीमती हराबाई चौहान,ग्राम पंच,वन प्रबंधन समिति कुरकुटी के अध्यक्ष श्री हरिश्चन्द्र नायक,डुमरपाली अध्यक्ष श्री राजेंद्र नायक,देवपुर अध्यक्ष श्री कृष्णा बरिहा,स्कूल के प्रिंसिपल,शिक्षक बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे, पालक गण,वन परिक्षेत्र देवपुर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित होकर वृक्षारोपण के पुण्य कार्य में भागीदार बने।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us