सावन के अंतिम सोमवार पर जल चढ़ाने जा रहे श्रद्धालू एवं राहगीर के लिए श्री हरि युवा कल्याण समिति सेमरिया द्वारा भव्य सेवा आयोजन: कांवरियों को खीर-पुड़ी, जल व विश्राम की सुविधा......

Views
Yuvraj Yadav 9977508311

कसडोल । ग्राम सेमरिया स्थित श्री हरि युवा कल्याण समिति ने सावन के अंतिम सोमवार को भक्ति और सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति ने कांवरियों और शिवभक्तों के लिए प्रसाद वितरण और सेवा शिविर का आयोजन किया, जिसमें खीर-पुड़ी का भव्य वितरण किया गया।

यह आयोजन ग्रामवासियों और श्रृद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। समिति द्वारा कांवर यात्रा में शामिल भक्तों के लिए विश्राम, शीतल जल और बैठने की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे यात्रियों को अत्यंत राहत मिली। समिति के सदस्यों ने पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ यह सेवा कार्य सम्पन्न किया।

समिति की सेवा भावना सराहनीय

सेवा कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य पूरी तन्मयता से जुटे रहे। हर कार्य को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा रहा बल्कि सामाजिक सहयोग और संगठन की मिसाल भी बना।

समिति के सदस्यगण:

इस आयोजन को सफल बनाने में निम्न समिति सदस्यों का विशेष योगदान रहा:
साधराम यादव, धर्मेन्द्र केवट, श्याम लाल केवट, वीरेन्द्र कुमार साहू, गनेश्वर कैवर्त, झूना साहू, राजकुमार साहू, रामेश्वर साहू, धर्मेन्द्र पेटर, संतोष साहू, सोनाराम, राजकुमार केवट, नीलकंठ साहू, शिवचरण साहू, मनोज साहू, शशि साहू, हेतराम साहू, शत्रुहन साहू, विद्याचाल केवट, संदीप साहू, अनिल श्रीवाश, मनोज यादव, शाखा प्रभुआ, अमित साहू, मनोहर केवट, गोविन्द मिश्रा, लालू साहू, शशिकांत पाठक, राजा साहू, नरेश साहू, लीलाधर साहू, पंकज साहू, मनिष यादव, तोरण साहू, मोतीराम, श्रवण श्रीवास, मनिष साहू, सोमेश साहू, ज्ञानेश्वर साहू एवं केशव साहू।

गांव में समिति की सक्रिय भूमिका

श्री हरि युवा कल्याण समिति न केवल धार्मिक आयोजनों में बल्कि ग्राम के अन्य सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाती है। समिति के सदस्य समय-समय पर ग्रामवासियों के सहयोग में आगे आते हैं, जिससे ग्राम में एकता और भाईचारे का वातावरण बना रहता है।

यह आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि सामूहिक सहभागिता और सेवा भावना का भी उत्तम उदाहरण बना। समिति के इस कार्य की हर ओर सराहना हो रही है।