नहर में पानी की समस्या को लेकर विधायक संदीप साहू किसानों के साथ पहुँचे अधिकारियों के पास

Views
Yuvraj Yadav -9977508311
कसडोल । स्थानीय विधायक संदीप साहू ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र के सैकड़ों किसानों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बलौदा बाजार पहुँचकर कलेक्टर के प्रतिनिधि एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की उन्होंने कसडोल विधानसभा क्षेत्र की नहरों में पानी की विकराल समस्या से अवगत कराते हुए किसानों की कठिनाइयों को अधिकारियों के सामने रखा।
विधायक साहू ने कहा कि नहरों से पर्याप्त पानी उपलब्ध न होने के कारण किसान सिंचाई से वंचित हैं और धान की फसल सूखने की स्थिति में पहुँच चुकी है इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो क्षेत्र में किसानों की मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी उन्होंने आगे कहा की नहर मे कई जगह जल कटाव की स्थिति निर्मित है जिसे नियमित निरीक्षण कर विभाग के कर्मचारियों को लगाने निर्देशित किए 

वही लवन,कसडोल और पलारी क्षेत्र के किसान एवं ग्राम ताराशिव, डमरू, कसियारा,नयापारा सहित विभिन्न गाँवों के सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों नें  भी विधायक  के समक्ष अधिकारियों के सामने अपनी अपनी बात रखी।

इस दौरान अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और जल्द ही किसानों की दिक्कतें दूर की जाएंगी 

ज्ञात हो कि लवन शाखा एवं टेल एरिया तक नहर का पानी न पहुँच पाने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई क्षेत्रों में धान की फसलें पूरी तरह सूख चुकी हैं और खराब होने की कगार पर हैं किसान आशंकित हैं कि यदि समय रहते पानी नहीं मिला तो व्यापक स्तर पर फसलें नष्ट हो जाएंगी

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस किसान नेता सुरेन्द्र शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, पलारी नगरपंचायत अध्यक्ष गोपी साहू,रोहाँसी नगर पंचायत अध्यक्ष नन्देस्वर साहू, ज़िला पंचायत सदस्य रवि बंजारे, कांग्रेस नेता अश्विनी बंजारे, रामेश्वर पांडे, नीलू चंदन साहू, प्रेमलता बंजारे,दीपक ध्रुव,सतीश पांडे, योगेश बंजारे, गायत्री कैवर्त्य,यशवंत बांधे,रामचंद पटेल,नगर पंचायत उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे,प्रताप डहरिया,अजय बार्वे,गजेंद्र साहू, उत्तम साहू,जंतराम निषाद,पीतांबर साहू,रामलाल कुर्रे, कलिराम पटेल, बंशी साहू,  सहित बड़ी संख्या मे किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे