ग्राम रवान में मनाया गया जबर पोरा तिहार .....

Views
Santosh kumar patel -9977508311
रवान /बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार तीजा पोरा का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से ग्रामवासियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में भगवान श्री गणेश जी छत्तीसगढ़ महतारी भारत माता के छायाचित्र में पूजा अर्चना करके माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत किया गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा खेलों की कला के माध्यम से का प्रदर्शन महिलाओं के द्वारा भाग लेकर किया जाता है इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को गमछा भेट कर गुलाल लगाकर सम्मान के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है और कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की पारंपरिक गीत संगीत से किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति शासकीय हाई स्कूल रवान, भारती विद्या मंदिर रवान, ज्योति विद्यापीठ रवान, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रवान 
कुर्सी दौड़ के प्रथम श्रीमती निर्मला वर्मा, द्वितीय श्रीमती मोहिनी वर्मा, तृतीय श्रीमती आशा देवांगन, चतुर्थ श्रीमती संतोषी निषाद, पंचम श्रीमती महेश्वरी साहू, 
मूड में बोह के पोरा दौड़ के प्रथम श्रीमती लता वर्मा, द्वितीय श्रीमती सावित्री साहू,तृतीय श्रीमती सरोज वर्मा,चतुर्थ श्रीमती रोहिणी साहू,पंचम श्रीमती मनीषा साहू
 फुग्गा फूलों के बांधना के प्रथम श्रीमती गीता साहू,द्वितीय श्रीमती पुष्पा साहू,तृतीय श्रीमती पुष्पा वर्मा, चतुर्थ श्रीमती ललिता देवांगन,पंचम श्रीमती मंजू वर्मा
केला खाओ इनाम पाओ के प्रथम श्रीमती गौरी वर्मा, दृतीय श्रीमती शैलेंद्री वर्मा, तृतीय श्रीमती भुवनेश्वरी साहू, चतुर्थ श्रीमती सुनीता साहू, पंचम श्रीमती धनेश्वरी वर्मा, 
जलेबी दौड़ के प्रथम श्रीमती चुन्नी साहू,द्वितीय श्रीमती सीमा साहू, तृतीय श्रीमती पुष्पा साहू,चतुर्थ श्रीमती जमुना साहू,पंचम श्रीमती नीरा वर्मा सुवा नृत्य मे स्वाति साहू ग्रुप, मटका फोड़ मे श्रीमति टेमिन साहू रही  प्रसाद वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम मे भाजपा मंडल बलौदाबाजार ग्रामीण के अध्यक्ष रविशंकर वर्मा, क्षेत्र के जनपद सदस्य सभापति श्रीमती शीतल वर्मा पूर्व सरपंच घनश्याम वर्मा, सरपंच श्रीमती निकिता /अक्षय भारती, पूर्व सरपंच विजय वर्मा,लक्ष्मीकांत वर्मा उपाध्यक्ष भाजपा मंडल, नरेश वर्मा ग्राम पटेल, पंडित विश्वनाथ शर्मा ग्राम पुरोहित,
पंचगण मुकेश साहू,धनेश्वर साहू,रूकेश निषाद, श्रीमती राकेश्वरी साहू, श्रीमती टिकेश्वरी वर्मा, श्रीमती रूबी वर्मा, श्रीमती उमा साहू,श्रीमती हेमलता निषाद, श्रीमती रंभा वर्मा, कार्यक्रम में विशेष सहयोगी रहे चक्रधर वर्मा हिंसा निषाद,दानेश्वर साहू, नेतराम बईगा, श्रीमती राजकुमारी साहू, श्रीमती श्रद्धा वर्मा,तोमेश वर्मा अजय साहू, पुलस देवांगन, जीतू साहू, जागेश यदु, तुषार साहू,मोंटू साहू मां महामाया वेलफेयर फाउंडेशन, सेवा समिति, रामायण समिति, श्री रामलीला मंडली समिति,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन समूह, युवा अपना ग्रुप, विभिन्न संस्था समूह के सभी सदस्यों व ग्रामवासियों का कार्यक्रम में सहयोग रहा।