इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विधालय कसडोल में विधायक संदीप साहू ने किया ध्वजारोहण........पूर्व कसडोल विधायक अरुण मिश्रा भी रहे उपस्थित.....

Views
Yuvraj Yadav -9977508311
कसडोल l   स्थानीय इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विधालय में 79 वां स्वतन्त्रता दिवस क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक अरूण कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में बडे उल्लास तथा धूमधाम से मनाया गया lसर्व प्रथम अतिथियों को मुख्य व्दार से स्वागत करते हूए कार्यक्रम स्थल लाया गया जहाँ माँ सरसवती, महात्मा गांधी, तथा बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रतिमा मे माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया गया अतिथियों का मंच पर आसिन होने के बाद परम्परानुसार फूल मालाओ से मंचस्थ अतिथियों का संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा ने स्वागत किया वही विधालय परिवार के प्राचार्य वर्षा शर्मा सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पुष्प गूछ भेंट कर स्वागत किया lमुख्य अतिथि के आसंदी से विधार्थियो को संबोधित करते हुए विधायक संदीप साहू ने कहा कि आज हम आजादी की 79 वां  वर्षगांठ मनाने जा रहे पर हमे यह नही भूलना चाहिए की ये आजादी  हमे यूं ही नही मिली अंग्रेजो से भारत माता को आजाद कराने हमारे शूर वीरों ने अनेक यातनाये सही यहाँ तक अपने प्राणों की आहूती दी आईये आज जहाँ आप सब विधा अध्ययन कर रहे कसडोल अंचल का उत्कृष्ट विधालय कहलाता है इस प्रतिस्पर्धा युग मे यहाँ से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरों मे खडा होकर न केवल अपने माता पिता के गौरव बने बल्कि इस संस्थान तथा अंचल के गौरव बनने का सौभाग्य प्राप्त हो lकार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे श्री मिश्रा ने कहा कि बदलते युग मे जिसने भी कडी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया वह आज आराम की जिन्दगी जी रहा है यदि आपको भी एक सफल उद्धमी एक सफल प्रशासक, राजनेता बनना है तो सर्व प्रथम अपने पढाई पर विशेष ध्यान देना होगा बारहवीं कक्षा के विधार्थियो का यह वर्ष दशा और दिशा तय करने वाला है इसलिए कडी मेहनत करना होगा  lइस अवसर पर पूर्व वि