कसडोल। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टार लाईन खेल समिति कसडोल के द्वारा शहीद संतराम साहू स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय गुरु घासीदास स्कूल मैदान में किया गया । खेल समिति द्वारा विगत 16 वर्षों से शहीद संतराम साहू की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। इस प्रतियोगिता में बलौदाबाजार, भाटापारा, नवापारा, पवनी,भटगांव, कसडोल, की टीमों ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सुदीपदास मानिकपुरी(अध्यक्ष भाजपा मण्डल कसडोल), पुनेशवर नाथ मिश्रा(पार्षद नगर पंचायत कसडोल),संतोष भारती (पार्षद नगर पंचायत कसडोल),भगवती साहू (पार्षद नगर पंचायत कसडोल),मंजूलता बंजारे (पार्षद नगर पंचायत कसडोल),भानुप्रताप साहु (पार्षद नगर पंचायत कसडोल),राजू साहू (महामंत्री युवा मोर्चा),गणेश साहू (अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति स्वामी आत्मानंद स्कूल कसडोल),बसन्त श्रीवास(विधायक प्रतिनिधि स्वामी आत्मानंद स्कूल),भावेश यादव(युवा नेता),संतोष वर्मा(प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल कसडोल) उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला स्टार लाइन सीनियर विरुद्ध फुटबॉल क्लब पवनी के बीच हुआ दोनो टीमें अंतिम समय तक बराबरी पर रहे पेनाल्टी शूट में स्टार लाईन सीनियर ने पवनी को 4-3 से पराजित कर ट्राफी अपने नाम की प्रतियोगिता के समापन पर मोरध्वज पैकरा( सभापति जनपद पंचायत कसडोल),संतोष भारती(पार्षद नगर पंचायत कसडोल),भावेश यादव(युवा नेता),भुवनेश्वर गुप्ता( मारुति सुजुकी),प्रकाश साहू,हेमंत साहू,सोनू लहरी के हाथों खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।इस प्रतियोगिता में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का खिताब यश यादव, बेस्ट डिफेंडर लक्की साहू,बेस्ट गोलकीपर आकाश कुरुवंशी, बेस्ट फॉरवर्ड पवनी ,फायनल मैच के बेस्ट प्लेयर रहे मनोज पात्रे इन सभी खिलाड़ियों को ट्राफी वितरण किया गया।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में आलोक मिश्रा, संतोष साहू,कमलेश कश्यप,संतोष वर्मा, बल्लू कश्यप, शैलेन्द्र राव,प्रवीण साहू,गुड्डा जायसवाल, मेहुल साहू,हिमांशु साहू एवं स्टार लाइन स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राघवेंद्र पवार ने किया ।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us