गाताडीह में विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरें हुआ शामिल ....

Views
Yuvraj Yadav -9977508311

बिलाईगढ़। सर्व आदिवासी समाज गाताडीह परिक्षेत्र द्वारा शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा और योगदान गर्व का विषय है। यह दिवस हमें उनकी पहचान, अधिकार और सम्मान को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाता है। उन्होंने कहा कि समाज की गौरवशाली विरासत को मिलजुलकर आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। आयोजकों ने विधायक का आत्मीय स्वागत किया। विधायक ने भव्य आयोजन एवं गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए समाजजनों का आभार व्यक्त किया।