बलौदाबाजार। जिले के 7 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता कोंडागांव, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में 28 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। चयनित खिलाड़ी बुधवार को राज्य स्तरीय मुकाबले में हिस्सा लेने रवाना हुए। कलेक्टर दीपक सोनी ने
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को बधाई और
उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी है।जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है और उम्मीद की जा रही है कि खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपने प्रदर्शन से जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
जिला मल्लखंब संघ के तत्वाधान में 25वीं संभाग स्तरीय शालेय मल्लखंब प्रतियोगिता का आयोजन 28 जुलाई को मल्लखंब ट्रेनिंग सेंटर, योग भवन में किया गया था जिसमें गरियाबंद, रायपुर और बलौदाबाजार जिले के लगभग 40 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। बलौदाबाजार जिले से 10 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया जिनमें से 7 खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। चयनित खिलाडियों में दुष्यंत लहरे, लुकेश्वर मारकंडे, अभिषेक कोसरिया,हरि ओम ढिढि, नरेश गेंदरे, अनाया ठाकुर एवं अंजली यादव शामिल हैं।
इन सभी खिलाड़ियों को जिले के हेड कोच अकलेश नारंग की अगुवाई में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं।मैनेजर के रूप में बालक शिवकुमार बाघे, राकेश साहू, पुरंदर कोसारीया, प्रीति जलक्षत्रीय, ममता दधीचि, सीमा साहू भी साथ में हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us